अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह अक्सर अपने विचार, फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। उनकी पोस्ट को फैंस का भरपूर प्यार भी मिलता है। अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर को शेयर किया है। इस ब्लैक व्हाइट तस्वीर के साथ ही अमिताभ बच्चन ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है।
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन अमिताभ की लंबाई के सामने बल्ला थोड़ा छोटा पड़ गया है। तस्वीर में अमिताभ के चेहरे की मुस्कान भी यही कह रही है कि जनाब आपके सामने बल्ला कद में जरा छोटा रह गया। वहीं उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'शॉट की तैयारी हो रही है, इस दौरान लोकेशन पर क्रिकेट खेलते हुए। कश्मीर में मिस्टर नटवरलाल की शूट। मुझे लगता है बल्ला जरा छोटा पड़ गया।
रहें हर खबर से अपडेट with daily doze