Type Here to Get Search Results !

Sanak On OTT: विद्युत जामवाल की ये फिल्म भी ओटीटी पर, ‘चेहरे’ व ‘थलाइवी’ की फ्लॉप के साइड इफेक्ट्स



 मुंबई फिल्म नगरी में लोग इन दिनों कारोबार की चकरघिन्नी में नाच रहे हैं। सोनी पिक्चर्स की भारतीय शाखा और देश के पहले सैटेलाइट चैनल नेटवर्क यानी जी के औपचारिक विलय का एलान हो चुका है। सोनी पिक्चर्स की पिछली दो फिल्मे रिलीज भी जी के ही ओटीटी जी5 पर हुईं। लेकिन, इस चक्कर का ताजा चक्कर है जी स्टूडियोज की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सनक - होप अंडर सीज' का सीधे ओटीटी पर रिलीज होने का एलान होना और वह भी जी5 या सोनी लिव पर नहीं, बल्कि डिज्नी इंडिया के ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। इस फिल्म के हीरो विद्युत जामवाल की बीते 14 महीनों में ये चौथी फिल्म है जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।




कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्मों की बढ़ी धमक और हिंदी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के चलते हिंदी फिल्मों के निर्माताओं को अब ओटीटी रिलीज ही सुरक्षित रास्ता दिखने लगा है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’, विकी कौशल की फिल्म ‘सरदार ऊधम सिंह’, सनी कौशल की फिल्म ‘शिद्दत’ और तापसी पन्नी की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के बाद अब विद्युत जामवाल की फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। उनकी अगली फिल्म ‘सनक’ के निर्माताओं का इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का भरोसा डगमगा गया है और इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करके ही इन निर्माताओं ने फिल्म से हाथ झाड़ लेने का फैसला किया है।



कोरोना की दूसरी लहर के बाद हिंदी फिल्मों और इसके कारोबार को लेकर बहुत सारी चीजें बदलने वाली हैं। अक्षय कुमार जैसे देश के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट ब्रांड की फिल्म ‘बेलबॉटम’ के बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित कारोबार न करने और अमिताभ बच्चन व कंगना रणौत जैसे सितारों की फिल्मों ‘चेहरे’ व ‘थलाइवी’ के पहले वीकएंड में ही फ्लॉप हो जाने के बाद हिंदी फिल्मों के निर्माता सकते में हैं। यही वजह बताई जाती है कि विपुल अमृतलाल शाह और जी स्टूडियोज की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सनक-होप अंडर सीज' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।



कनिष्क वर्मा निर्देशित, विद्युत जामवाल और अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा की ये फिल्म जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज होगी, इसकी रिलीज की तारीख सामने आना अभी बाकी है। फिल्म 'सनक-होप अंडर सीज' को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने के इसके निर्माताओं के एलान के साथ ही बुधवार को फिल्म का एक नया दिलचस्प पोस्टर भी रिलीज किया गया जिसमें विद्युत हाथों में बंदूक पकड़ कर किसी मिशन के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।


विद्युत और विपुल का किसी फिल्म में साथ काम करने का ये पांचवां मौका होगा। इससे पहले दोनों ने ‘कमांडो’ जैसी कामयाब फ्रेंचाइजी बनाई है। फिल्म 'सनक-होप अंडर सीज' से बंगाली सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा हिंदी सिनेमा में अपनी शुरूआत कर रही हैं। फिल्म विद्युत जामवाल के अलावा चंदन रॉय सान्याल और नेहा धूपिया के भी अहम रोल बताए जाते हैं। विद्युत की सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही ये चौथी फिल्म है। 30 जुलाई 2002 को रिलीज हुई फिल्म ‘यारा’ के बाद उनकी फिल्में ‘खुदा हाफिज’ और ‘द पॉवर’ भी सीधे ओटीटी पर ही रिलीज हुईं। उनकी फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का सीक्वेल इन दिनों बन रहा है और बताया जाता है कि इसे भी सीधे ओटीटी पर ही रिलीज करने की संभावनाओं पर काम पहले से चल रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.