Type Here to Get Search Results !

NSE BSE 23 September 2021: 59764 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी जोरदार उछाल

मजबूत वैश्विक संक्तों से आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 351.37 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 59,278.70 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 115.10 अंकों (0.66 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,661.80 के स्तर पर खुला। इसके बाद बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59764.79 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने 17,782.40 का स्तर छुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब तीन लाख करोड़ रुपये बढ़ा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 710 अंक या 1.21 फीसदी चढ़ा था। शुरुआती कारोबार में 1398 शेयरों में तेजी आई, 256 शेयरों में गिरावट आई और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।




दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील, एसबीआई, कोटक बैंक, रिलायंस, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, एम एंड एम, एल एंड टी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एचडीएफसी, मारुति, डॉक्टर रेड्डी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, टाइटन और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर खुले।


प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 367.62 अंक (0.62 फीसदी) ऊपर 59294.95 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 93.10 अंक (0.53 फीसदी) ऊपर 17639.80 पर था।

बुधवार को लाल निशान पर खुले थे सेंसेक्स-निफ्टी 
बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 33.84 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58971.43 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 11.80 अंकों (0.07 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 17550.20 के स्तर पर खुला था। 

पिछले सत्र में लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार 
पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 77.94 अंकों (0.13 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,927.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 15.35 अंकों (0.09 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,546.65 के स्तर पर बंद हुआ था।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.